अभी की खबर- यहाँ पर धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादूबास ग्राम में कुछ युवकों द्वारा एक ग्रामीण के घर पर आकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ग्रामीण युवक ने थाना भगवानपुर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है।
आपको बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत दादुबास ग्राम के ग्रामीण युवक ने बताया कि पास ही के गाँव लामग्रंट के एक युवक उसे सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ स्टेटस भेजता था
जिसके संबंध में उसके द्वारा कई बार मना भी किया गया लेकिन वह नही माना और आज कुछ अन्य युवकों के साथ वह उनके घर आया और अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित युवक का आरोप है कि मारपीट के दौरान इन युवकों के द्वारा उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
पूरे घटनाक्रम के बाद परिजन घायल युवक को लेकर थाना भगवानपुर पहुँचे जहाँ से घायल युवक को मेडिकल के लिए रूड़की के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहाँ घायल युवक का उपचार कराया गया। वहीं इस पूरे मामले पर भगवानपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद जाँच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।