पटना आगमन के ठीक पहले बागेश्वर धाम सरकार ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात,जानिए मुलाक़ात की वजह

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार का सियासी माहौल अभी गरम है। महागठबंधन के कई नेताओं व बिहार सरकार के मंत्रियों की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। 

वहीं भाजपा खुलकर बागेश्वर बाबा के पक्ष में मैदान में उतर गयी है. इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की गयी है। 

राष्ट्रपति से मिले बागेश्वर बाबा 

बागेश्वर धाम सरकार (bageshwar dham sarkar) पंडित धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जाकर मिले. उनके सोशल मीडिया के वेरिफाइड अकाउंट से तस्वीर शेयर की गयी है जिसमें बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ दे रहे हैं। इस मुलाकात की वजह भी बताई गयी है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की वजह 

बताया गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से धीरेंद्र शास्त्री की ये मुलाकात 8 मार्च 2024 यानी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर है. दरअसल इस दिन ‘पंचम कन्या विवाह महोत्सव’ का आयोजन किया जाना है और इसी कार्यक्रम में आमंत्रण देने के सिलसिले में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे.

बिहार में सियासत तेज 

बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी तेज है. पटना के नौबतपुर में लग रहे बागेश्वर दरबार को जहां बिहार में सत्ता पक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं वहीं भाजपा समर्थन में खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *