Job Alert:- नौकरी पाने के लिए एसबीआई में सुनहरा मौका ये है चयन प्रक्रिया

अगर आप बैंक में अधिकारी रैंक की नौकरी चाहते हैं, जिसकी सैलरी भी अच्छी ख़ासी हो, तो आपके लिए एसबीआई में सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि नौकरी पाने के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी.बल्कि महज इंटरव्यू से ही सेलेक्शन किया जा रहा है.
एसबीआई ने मार्केटिंग डिपार्टमेंट में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और चीफ मैनेजर की भर्तियां निकाली है.
एसबीआई ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके अनुसार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से शुरू हो चुका है. वहीं फॉर्म भरने के लिए 21 जून तक का समय दिया गया है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड – एमबीए/ पीजीडीएम अथवा एमबीए इन मार्केटिंग जिसमें फाइनेंस एक विषय हो अथवा एमबीए इन फाइनेंस जिसमें मार्केटिंग एक विषय हो.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर मार्केटिंग/ चीफ मैनेजर मार्केटिंग – ग्रेजुएट अथवा एमबीए/ PGDBM अथवा मार्केटिंग फाइनेंस में समकक्ष योग्यता.
इसके पदों के लिए अलावा कुछ वर्षों का कार्य अनुभव भी अनिवार्य है. जिसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैंसीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड पद पर चयनित उम्मीदवार को 50 लाख से लेकर 55 लाख रुपये सालाना CTC की सैलरी दी जाएगी. वहीं असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद के लिए Rs.89890 – 2500/2 – 94890-2730/2-100350 का पैकेज दिया जाएगा. तो चीफ मैनेजर मार्केटिंग पद के लिए Rs 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890 का पे स्केल निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर ही फाइनल सेलेक्शन होगा.
sources by social media