बद्री धाम में हो रही है रुक-रुक कर बारिश, ठंड ने बढ़ाई दस्तक

भगवान बद्री विशाल के कपाट ग्रीष्मकालीन हेतु खुले हुए हैं और लगातार भगवान बद्री विशाल जी के धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों का आगमन हो रहा है सैकड़ों हजारों की तादात में देश और विदेश के हर कोने से पहुंचे हुए तीर्थयात्री नारायण धाम में मौजूद है। आपको बता दें कि आजकल भगवान बद्री विशाल जी के धाम में मौसम का मिजाज बदला हुआ है जहां भगवान बद्री विशाल जी के धाम में रुक रुक कर बरसात हो रही है जिसके चलते धाम में थोड़ी बहुत ठंड ने आजकल दस्तक दे दी है।
बड़ी बात तो यह है कि इस बारिश और ठंड में भी तीर्थ यात्रियों की आस्था काफी भारी दिखाई दे रही है तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल जी के मुख्य द्वार पर अपनी बारी के इंतजार में खड़े हुए देखे जा रहे हैं और लगातार बोल भगवान बद्री विशाल जी के जयकारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं। वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से तीर्थयात्री इस बरसात में भी किस तरह से नारायण जी के दर्शन प्राप्त करने के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े हुए देखे जा रहे हैं। वही ऊंची चोटियों कि अगर हम बात करना चाहे तो ऊंची चोटियों में कई बार बर्फबारी भी देखने को मिल रही है।
वहीं प्रशासन ने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि सभी तीर्थयात्री अपने साथ गर्म कपड़े लेकर जरूर यात्रा पर निकले । वही एक और स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां एक और इस महीने थोड़ी बहुत गर्म का एहसास होने लग जाता था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि पहाड़ों मैं बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि भगवान बद्री विशाल जी के धाम तक जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से सुरक्षित है तीर्थयात्री आनंद पूर्वक भगवान बद्री विशाल जी के धाम के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।