बड़ा बयान चारधाम यात्रियों को रास्ते मे रोकना उचित नहीं:- पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ किया है कि चारधाम यात्रा में आ रहे यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोकने का कोई औचित्य नहीं है।
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर से यात्रा के लिए निकल पड़ा हो तो फिर उसे यात्रा में जाने के लिए नहीं रोका जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालु आया करते थे पहले के समय में यह भाव हुआ करता था कि बद्रीनाथ केदारनाथ से वापस लौटेंगे या नहीं। आज हम सोनप्रयाग और गौरीकुंड तक पहुंच चुके तीर्थयात्री को वापस कैसे लौटा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्री देशभर के कोनो-कोनो से आते हैं, ऐसे में उसकी भावना को देखते हुए उसे दर्शनों के लिए रोकना उचित नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जगह- जगह चेकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं को एक एक हफ्ते तक रोका जाना कदापि ठीक नहीं है। चारधाम में आया श्रद्धालु अपनी मर्जी से कहीं भी रुक सकता। उन्होंने सचिव और जिलाधिकारियों को भी यह सुझाव दिए कि तीर्थ यात्रियों को रोकने की बजाय आगे जाने दिया जाए।
यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में एक हफ्ते तक रोके जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उनके द्वारा दिए गए सुझावों के बाद यात्रा आगे बढ़ने लगी है।