क्या देश में कोरोना के बढ़ते मामले फिर से कर रहे है लोकडाउन की ओर इशारा ? जानिए विस्तार से

बीते सालो में कोरोना वायरस ने जिस तरह पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया जिस मंज़र को याद करने पर आज भी हमारी रूह कपा जाती है। जिस तरह कोरोना की पहली वेव और दूसरी वेव में सेकड़ो, लाखो लोगो की मौतों से सबक लेते सरकार ने बहुत ही एहतियाती से कदम उठाये थे उनका डंका आज विदेशो में भी बज रहा है।
देश में हर रोज बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग और सरकार को बड़ी दुविधा में में डाल रहे हैं। कोरोना के इन बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माण्डवीय को अपने अधिकारियो के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने देश में फिर से तेज़ी से बढते कोरोना के मामलो की अपडेट विस्तार से ली।
पुरे देश में पिछले दिनों बदलते मौसम के चलते देश में तेज़ी से कोरोना के मरीज़ो की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगो से कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील कर रही है,
हालाँकि कोरोना के बढ़ते मामले आम लोगो को डरा भी रहे हैं, जिससे उनके दिमाग में एक बार फिर यही सवाल लौटकर आने लगा है की कहीं देश में फिर एक बार लोकडाउन ना लग जाए ।