आईपीएल 2023:उत्तराखंड के आकाश मधवाल ने रचा इतिहास, कुंबले की करी बराबरी,4 रिकॉर्ड बनाकर छू लिया ‘आकाश’
मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने 24 मई को 5 विकेट झटके, इसके साथ ही इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. आकाश ने 5 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आकाश मधवाल उत्तराखंड के रूड़की में मौजूद ढंडेरा से ताल्लुक रखते हैं और ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं.
29 साल के आकाश का आईपीएल में यह डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला आईपीएल मैच खेला था. आकाश 7 IPL मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं वह फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 में कुल मिलाकर 67 विकेट झटक चुके हैं.
अब आपको बताते हैं आकाश मधवाल के उन रिकॉर्डों के बारे में…जो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के दौरान बनाए
1: तोड़ दिया डग बोलिंजर का रिकॉर्ड
आकाश मधवाल आईपीएल में प्लेऑफ मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डग बोलिंजर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2010 के प्लेऑफ़ या नॉकआउट (सेमीफाइनल ) में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग
5/5 – आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
4/13 – डग बोलिंजर (CSK) vs डेकन चार्जर्स, मुंबई डीवाई पाटिल, 2010 SF
4/14 – जसप्रीत बुमराह (MI) vs DC, दुबई, 2020 Q1
4/14 – धवल कुलकर्णी (GL) vs RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1
अनिल कुंबले की बराबरी की
आकाश मधवाल ने अपने पांच रन देकर विकेट लिए. यह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे सस्ते पांच विकेट हैं. इससे पहले अनिल कुंबले ने भी 2009 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच रन देकर 5 विकेट लिए थे.
आकाश मधवाल की पूरी कहानी
25 नवम्बर 1993 को रूड़की (उत्तराखंड) में जन्मे आकाश मधवाल करीब चार साल पहले तक टेनिस बॉल से उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के में क्रिकेट खेलते थे. इसी दौरान उन पर तब उत्तराखंड के कोच रहे वसीम जाफर और वर्तमान कोच मनीष झा की नजर पड़ी. खास बात यह है कि आकाश मधवाल ने 24 साल की उम्र तक कभी भी रेड बॉल से क्रिकेट नहीं खेला था. 2019 में उन्होंने पहली बार ट्रायल दिया.
यहीं से उनकी जिंदगी में यूटर्न आया, तब वसीम जाफर की वजह से उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 8 नवम्बर 2019 को खेलने का मौका मिला. मधवाल फिलहाल रूड़की के ढंडेरा में रहते हैं और ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं.
वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट बतौर हॉबी खेलना शुरू किया था. आकाश के पिता भारतीय सेना में थे, उनका 2013 में निधन हो गया. साल 2022 में मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह आकाश रिप्लेसमेंट के तौर पर आए. उन्हें तब 20 लाख रुपए में खरीदा गया. इस साल वह वह रिटेन किए गए. आईपीएल में आकाश का यह डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला आईपीएल मैच खेला चुके हैं।