दिल्ली में ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 85 करोड़ की ड्रग्स बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली: स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 101 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत 85 करोड़ बताई जा रही है. साथ ही हवाला के 7.50 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं. ड्रग तस्करी में इस्तेमाल ट्रक और लग्जरी कार भी जब्त किया गया है. 

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एच जी एस धालीवाल ने बताया की इस इंटरस्टेट ड्रग तस्करी की सुचना स्पेशल सेल की टीम को मिली थी. सुचना में बताया गया कि असम की रहने वाली एक महिला तस्करी के धंदे में संलिप्त है. यह गैंग नॉर्थ ईस्ट स्टेट में ड्रग सप्लाई के गोरखधंदा में शामिल थी. सुचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखपत सिंह, सुरेश, डालचंद, प्रकाश पूरी, तस्लीमा बेगम और रवि प्रकाश के रूप में हुई है. 

ये सभी दिल्ली, राजस्थान, असम, गुजरात, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें से प्रकाश हवाला ऑपरेटर है. यह बरेली के ड्रग सप्लायर से मोटा अमाउंट लेता है और फिर उस अमाउंट को पार्ट-पार्ट में झारखंड, असम, मणिपुर वेस्ट बंगाल के रहने वाले एसोसिएट को भेजता है. इसे हवाला की रकम के लिए एक लाख पर 800 रुपये मिलता था. लखपत सिंह ने इस ड्रग तस्करी के धंदे की शुरुआत गैंग के दूसरे मेम्बर डाल चंद के साथ की थी. यह झारखंड से कई बार ड्रग की खेप ला चुका था, जबकि डालचंद मूल रूप में उत्तराखंड का रहने वाला है. यह पहले ड्राइवर का काम करता था उसी सिलसिले में यह झारखंड, ओडिसा, वेस्ट बंगाल आता जाता रहता था. उसी सिलसिले में इसकी मुलाकात ड्रग तस्कर से हो गई. इसने फिर खुद का ट्रक खरीदा और उसी से ड्रग तस्करी करने लगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *