अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बाबा रामदेव ने इस तरह मनाया योग दिवस

हरिद्वार- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर कोई योगाभ्यास कर रहा है।हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में भव्य रूप से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग पीठ के मुख्य आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और हजारों लोगों के साथ योग किया।
🔹योग को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे
बड़ी तादाद में योग दिवस में लोगों ने भाग लिया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में लघु भारत के दर्शन हुए और हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई का नारा धरातल पर उतारा गया। एक साथ हिंदू मुस्लिम सिख इसाई समुदाय के लोगों ने योग भी किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और प्रदेश कि जनता को योग दिवस कि बधाई दी और साथ ही कहा उत्तराखंड को योग, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।