धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस,नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ः डॉ. पीके  सिन्हा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्स को केक खिलाया गया। वक्ताओं ने कहा नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। चिकित्सकों के सहयोगी के रूप में किसी की जान बचाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। 

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पीएमएस डॉ. पीके सिन्हा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। पीएमएस डॉ. सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में नर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि बगैर नर्स के बेहतर उपचार की कल्पना नहीं की जा सकती। नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। सभी को नर्स दिवस की शुभकामना दी। इस मौके पर उमा विद्यार्थी, गौरा बोरा, आशा देवी, मंजू वर्मा, एलविना, हिमानी, विनीत सक्सेना, नेहा, ममता, कनक, गीता आदि मौजूद रहीं। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments