International News:बुजुर्ग की आंत में मिली जिंदा भिनभिनाती हुई मक्खी,डॉक्टर भी हैरान

0
ख़बर शेयर करें -

इंसान के शरीर की फंक्शनिंग के बारे में कई शोध के बावजूद कुछ जटिल पहलू अब भी पहेली बने हुए हैं। ऐसी ही एक पहेली अमरीका के मिसौरी में सामने आई। वहां 63 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति के पेट का स्कैन करने पर डॉक्टरों को जो मिला, वह हैरान करने वाला था। बुजुर्ग को कोलन कैंसर की बीमारी है। वह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था। जांच के दौरान डॉक्टरों को उसकी आंत में एक जिंदा भिनभिनाती हुई मक्खी दिखाई दी। उन्हें समझ नहीं आया कि मक्खी पेट के अंदर कैसे पहुंची।

🔹पाचन एंजाइमों और पेट के एसिड में भी नहीं मरी

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम सदर अल्मोड़ा व परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान यातायात नियमों को उल्लघंन करने वाले कुल 20 लोगो पर हुई चालानी कार्यवाही

अमरीकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के मुताबिक बुजुर्ग का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इसे दुर्लभ कोलोनोस्कोपिक खोज से जुड़ा मामला बताया, जिसमें जिंदा मक्खी पाचन तंत्र के अंतिम भाग तक गई। वह रह-रहकर उड़ रही थी। आशंका जताई गई कि लोग अनजाने में फलों या सब्जियों में मौजूद रहने वाले मक्खियों के अंडे या लार्वा का सेवन कर लेते हैं। ये पेट के एसिड में भी सर्वाइव कर लेते हैं और आंतों में पनपने लगते हैं।

🔹यह था खान-पान

बुजुर्ग मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि उसे नहीं पता कि जिंदा मक्खी उसके पेट में कैसे पहुंची। अस्पताल आने से पहले उसने सिर्फ स्वच्छ पेय पदार्थ लिया था। इससे दो दिन पहले पिज्जा और सलाद का सेवन किया था। इन पर कोई मक्खी नहीं उड़ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिका के निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को लगा गहरा झटका,मैट गेट्ज़ ने अटॉर्नी जनरल के पद के लिए अपना नॉमिनेशन लिया वापस

🔹फल-सब्जियों का सेवन धोकर करें

मिसौरी यूनिवर्सिटी में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रमुख मैथ्यू बेचटोल्ड का कहना है कि मक्खी बुजुर्ग के मुंह से शरीर में घुसी होगी। पाचन एंजाइमों और पेट के एसिड से मक्खी को मर जाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं मरी। उसे डॉक्टरों को मारना पड़ा। बेचटोल्ड ने सलाह दी कि फल और सब्जियों को मक्खियों से दूर रखना चाहिए। खाने से पहले इन्हें अच्छी तरह धो लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *