International News:इजराइली रक्षा बलों ने बेरूत के एक बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना,कम से कम 29 लोगों की मौत

0
ख़बर शेयर करें -

लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजराइली हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इजराइली रक्षा बलों ने बेरूत के घनी आबादी वाले बास्ता इलाके में एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा लेबनान में अलग-अलग स्थानों पर किए गए मिसाइल पर ड्रोन हमले में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है। 

 

इजराइल रक्षा बलों IDF ने एक बयान में बताया कि बेरूत के दहिह में वायु सेना ने 12 हिजबुल्लाह कमांड सेंटरों पर हमला किया गया, जिसमें हिजबुल्लाह की इंटेलीजेंस यूनिट, ‘कोस्ट टू सी’ मिसाइल यूनिट और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग की जाने वाली साइटें शामिल हैं। ये सभी साइटें ईरान से सीरिया होते हुए लेबनान में हथियारों की तस्करी के लिए जिम्मेदार थीं। आईडीएफ ने कहा, इन कमांड सेंटरों का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने, आदेश देने और उन्हें अंजाम देने के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में सक्रिय आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि की निगरानी करने के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी द्वारा माननीय स्वच्छता दिवस के अनुक्रम में आज जजी परिसर अरगोडा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

🌸एक सप्ताह में चौथी बार हुआ हमला

 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने लेबनान की राजधानी को एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार निशाना बनाया है। लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

🌸3500 से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनानी मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं, लेबनान से लड़ाई में इजराइल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *