International News: उड़ान के बीच पायलट ने तोड़ा दम,यात्रियों की अटकी सांसे,ऐसे हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ख़बर शेयर करें -

यात्रियों के साथ मियामी से चिली की कमर्शियल फ्लाइट में जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था।दरअसल, यहां विमान के पायलट की उड़ान के बीच ही मौत हो गई।उड़ान के कमांडर, 56 वर्षीय इवान अंदाउर रात लगभग 11 बजे विमान के वाशरूम में गए।यहां बाथरूम के भीतर ही गिरकर अचानक उनकी मौत हो गई।बाद में मालूम हुआ कि इवान को हार्टअटैक आया था। 271 यात्रियों से प्लेन भरा हुआ था।

🔹को-पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई 

बाथरूम में इस हादसे की खबर लगते विमान के सह-पायलटों ने पनामा सिटी के टोकुमेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। यहां जांच के बाद मेडिकल टीम ने साफ कर दिया कि इवान की मौत हो गई है। विमान के उतरते समय यात्रियों में से दो डॉक्टरों के साथ इसाडोरा नाम की एक नर्स पायलट की सहायता के लिए दौड़ी। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। पनामा सिटी में विमान के उतरने के बाद पायलट को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

🔹लैंडिंग पर विमान को खाली कराने का निर्णय लिया

एक यात्री ने बताया कि उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद, एक सह-पायलट ने विमान में सभी मौजूद डॉक्टरों के लिए अनुरोध जारी किया।जैसे ही अंदाउर की हालत बिगड़ती गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लैंडिंग पर विमान को खाली कराने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹पायलट के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

मंगलवार को उड़ान संचालन फिर से शुरू होने तक यात्रियों को पनामा सिटी के होटलों में ठहराया गया। घटना के जवाब में, LATAM एयरलाइंस ने उड़ान के दौरान जीवन को संरक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करने की जानकारी दी। अफसोस की बात है कि लैंडिंग पर तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद, इवान अंदाउर को बचाया नहीं जा सका। लतम ग्रुप ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पायलट के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।