International News:अमेरिका के लेविस्टन में गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

ख़बर शेयर करें -

अमेरिका में फिर गोलीबारी, हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग में 22 लोगों को भून डाला,  इसके साथ ही 50 से 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अमरीकी पुलिस ने बताया है कि बुधवार देर रात को एक शख्स ने इस वीभत्स गोलीबारी को अंजाम दिया। सभी घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया गया है।

🔹जाने मामला 

बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी इतनी भयावह थी कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। लेविस्टन शहर की पुलिस ने घटना का अंजाम देने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है। एंढ्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर संदिग्ध की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद के थाना भतरौजखान में नियुक्त होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल भतरौजखान बाजार पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला था पर्स जिसमें 7116 रुपये नकद, एटीएम कार्ड व अन्य जरुरी कागजात थे

🔹हमलावर की कार की पुष्टि हो चुकी 

अमरीका की लेविस्टन पुलिस ने अपनी एक पोस्ट में घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि वह इस गोलीबारी के लिए जिम्मेंवार शख्स का वाहन तलाश रही है। इस वाहन के आगे का बंपर काले रंग से रंगा हुआ है। हमलावर की कार की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में हमला करने वाला शख्स जल्द पकड़ा जाएगा। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल से समन्वय किया जा रहा है। जिससे घायलों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके।