International News:यहां रोबोट ने इंसान को उतारा मौत के घाट, समझ बैठा था सब्जियों से भरा बॉक्स

0
ख़बर शेयर करें -

दुनिया हाई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे रोबोट का सपना देखा जा रहा है जो इंसान की तरह सोचे और काम करे लेकिन, अगर यही तकनीकी हमारी जान ले ले तो! दक्षिण कोरिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

🔹जाने मामला 

यहां एक व्यक्ति को रोबोट ने मौत के घाट उतार गिया। हमले में इंसान का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए थे। बताया जा रहा है कि रोबोट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने व्यक्ति को शिमला मिर्च से भरा बॉक्स समझ लिया। घटना के वक्त शख्स रोबोट का तकनीकी परीक्षण कर रहा था। 

🔹रोबोट के सेंसर चेक करने में हुआ हादसा 

सूत्रों के अनुसार दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति को रोबोट ने बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट है कि रोबोट व्यक्ति को सब्जियों से भरा बॉक्स समझ बैठा था। मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रोबोटिक्स कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में कृषि उपज के वितरण केंद्र में रोबोट के सेंसर चेक कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

🔹व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत 

रिपोर्ट है कि रोबोट बॉक्स और इंसान में फर्क समझने में गलती कर बैठा और उसने इंसान को ही बॉक्स समझ लिया। बिना किसी ऑर्डर के उसने व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की। इस घटना में व्यक्ति का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए।योनहाप ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह रोबोट शिमला मिर्च से भरा बॉक्स उठा रहा था। इस दौरान उसमें खराबी आ गई और उसने सामने खड़े आदमी को ही बक्सा समझ लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित किया गया लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🔹पहले भी हो चुका है यह हादसा 

गौरतलब है कि रोबोट का इंसान के कत्ल का यह पहला मामला नहीं है। साल 2015 में जर्मनी में कार बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन में एक रोबोट ने कर्मचारी को मेटल की प्लेट से दबाकर मार डाला। रोबोट में तकनीकी खराबी बताई गई थी। इसी साल मार्च में, 50 साल के एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति को ऑटोमोबाइल पार्ट्स कंपनी में काम करते समय रोबोट मशीन में फंसने के बाद गंभीर चोटें आईं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *