देहरादून से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ इतनी देर में तय होगा सफर, जानें रूट-किराया

0
ख़बर शेयर करें -

मंडल का वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने का इंतजार इसी माह खत्म हो जाएगा। देहरादून से नई दिल्ली तक मुरादाबाद रेल मंडल की पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून रेलवे स्टेशन पर इसका उद्घाटन करेंगे।फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली तक छह ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अब वंदे भारत क नाम भी इसमें जुड़ जाएगा। 

उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं। डीआरएम अजय नंदन मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार या बृहस्पतिवार को देहरादून रवाना हो सकते हैं। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। 

इस साथ ही नई दिल्ली से लखनऊ के बीच मुरादाबाद होते हुए वंदे भारत ट्रेन की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। इस लिहाज से मंडल में ट्रैक सुधार कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस रेलखंड में ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा 110 किमी प्रति घंटा निर्धारित है। जबकि वंदे भारत के लिए इसे 130 किमी प्रति घंटा होना चाहिए। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 29 मई को देहरादून स्टेशन पर भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। 

ये हो सकता है रूट प्लान 

रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन दिल्ली से उत्तर प्रदेश को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। इस बीच मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसका स्टॉप हो सकता है। इस तरह से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत बीच में 4 स्टेशनों पर रुकेगी। इससे हरिद्वार व उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। 

जानें किराया 

बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन शाम के समय करीबन 5 बजे दिल्ली से चलेगी और रात के करीवन 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून ये ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगर ट्रेन के किराए के बारे में बात करें तो एसी चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 915 रुपए रहेगा। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार में ट्रेन का किराया 1425 रुपए रहेगा।

Sources By Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *