राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार, अल्मोड़ा में भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान का शिविर आरंभ*
राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार, अल्मोड़ा में भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान शिविर का आज दिनांक 21 नवंबर 2022 से आरंभ हो गया है। चार दिवसीय शिविर में स्काउट गाइड संबंधी विभिन्न विधाओं का ज्ञान उनके स्काउटर शिक्षक देंगे।
शिविर का आरंभ भारत का भारत स्काउट गाइड अल्मोड़ा, उत्तराखंड, के ताड़ीखेत ब्लॉक के सचिव श्री कैलाश चंद्र जोशी द्वारा किया गया। संस्था के प्रमुख स्काउट मास्टर श्री मनोज कुमार आर्य तथा ब्लॉक सचिव श्री कैलाश चन्द्र जोशी द्वारा चार दिवसीय इस शिविर में नन्हे स्काउट गाइड्स को शिविर सम्बंधित विभिन्न विधाओं यथा पायनियरिंग, दिशा ज्ञान, अग्नि शमन, अनुमान लगाना, ध्वज शिष्टाचार आदि की जानकारी दी जाएगी।