फीफा रैंकिंग में 100वें स्थान पर पहुंचा भारत; पांच साल बाद पहली बार टॉप-100 में आई भारतीय फुटबॉल टीम

0
ख़बर शेयर करें -

भारतीय फुटबॉल की पुरुष टीम ने फीफा की लेटेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग में 100वां स्थान हासिल किया है। भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में लेबनान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है यह पांच साल बाद है जब भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 2018 में 96वें स्थान से खिसकने के बाद टॉप 100 क्लब में शामिल हुई है।

🔹कब कब टीम इंडिया को मिली सर्वश्रेष्ठ रैंक

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक ब्लू टाइगर्स की टीम 1204.90 के कुल अंकों के साथ 100वें स्थान पर पहुंच गई। यह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम द्वारा इतिहास में हासिल की गई चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। टीम 1996 में 94वीं रैंक, 1993 में 99वीं और 2017 से 2018 तक 96वीं रैंक पर पहुंच गई।

🔹जानें टॉप 10 रैंकिंग

फीफा की लेटेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग के बाद टेबल टॉपर्स की लिस्ट में 2022 चैंपियन अर्जेंटीना पहले स्थान पर विराजमान है, जबकि उपविजेता फ्रांस दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा ब्राजील को तीसरा और इंग्लैंड को चौथा स्थान मिला है, जबकि बेल्जियम पांचवें नंबर पर है। छठे नंबर पर क्रोएशिया, और सातवें नंबर पर नीदरलैंड, आठवें पर इटली और टॉप 10 में आखिरी दो स्थान पर पुर्तगाल और स्पेन हैं।

🔹जानें भारत के पड़ोसी देशों की रैंकिंग

फीफा रैंकिंग की कुछ आखिरी टीमों में पाकिस्तान 201वें स्थान पर है। अन्य दक्षिण एशियाई फुटबॉल टीमें भी भारत से काफी नीचे हैं, जैसे श्रीलंका 207वें, बांग्लादेश 192वें और नेपाल 175वें स्थान पर है। और भारत 100वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *