Uttarakhand News:37वें राष्ट्रीय खेलो में उत्तराखंड की टीम ने हासिल किया पहला पदक

ख़बर शेयर करें -

गोवा में नौ अक्तूबर से चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की पुरुष बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को पहला पदक दिलाया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली की टीम को 3-2 से हराया

🔹उत्तराखंड के चिराग़ सेन को मिली हार 

कोच डीके सेन और मैनेजर निर्मला सेन के निर्देशन में चिराग़ सेन, आदित्य जोशी, बोधित जोशी, चयनित जोशी, ध्रुव रावत, ध्रुव नेगी, ध्रुव नेगी, हिमांशु तिवारी, अंश नेगी और सोहेल अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया। एकल वर्ग में उत्तराखंड के चिराग़ सेन को दिल्ली के कार्तिकेय गुलशन से 18-21 और 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। एकल वर्ग के दूसरे मैच में आदित्य जोशी ने दिल्ली के अर्जुन रेहानी को 21-17 व 21-19 से हराया। तीसरे मैच में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने दिल्ली के अभिन्न वशिष्ठ को 16-21,21-11 व 21-14 से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में सघन सत्यापन अभियान जारी बिना पुलिस सत्यापन मजदूर रखने पर ठेकेदार के विरुद्ध ₹5000 की चालानी कार्यवाही

🔹टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक प्राप्त 

युगल में चिराग़ और ध्रुव की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी कौस्तुभ और स्वर्ण राज बोरा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-16 से हराया। युगल में उत्तराखंड की जोड़ी चयनित जोशी और शशांक छेत्री को दिल्ली के हर्ष राणा व निथिन कुमार से 21-23 और 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। सचिव उत्तरांचल बैडमिंटन संघ बीएस मनकोटी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक प्राप्त किया है। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने कोच डीके सेन और मैनेजर निर्मला सेन को बधाई दी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर,विदेशों में भी खुला नौकरी का रास्ता