Uttarakhand News:देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता,छापेमारी में करीब 20 लाख रुपयों की नकली दवाएं पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली में तीन कंपनियों पर छापेमारी करते हुए करीब 20 लाख रुपये की नकली दवाएं पकड़ीं। यहां से करीब डेढ़ लाख नकली टैबलेट्स और कैप्सूल मिले हैं। इन कंपनियों को उत्तराखंड के हरिद्वार से नकली दवा फैक्ट्री के जरिये सप्लाई की गई थी।

🔹भारी मात्रा में नकली दवाएं मिली

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 14 अक्तूबर को थाना रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने हरिद्वार में नकली दवा की फैक्ट्री का खुलासा किया था। इसकी फर्म देहरादून के सहस्रधारा रोड पर खोली गई थी। तब पुलिस को छापेमारी में भारी मात्रा में नकली दवाएं मिली थीं।

🔹दवाएं देश के 44 स्थानों में भेजी गईं

पुलिस इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सचिन शर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में शर्मा के बैंक खातों से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला। दो वर्षों में लगभग सात करोड़ की नकली दवाएं देश के 44 स्थानों में भेजी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि: स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में बना 'लीडर' राज्य

🔹यूपी-बिहार तक सप्लाई, दस्तावेज जब्त, 

एसएसपी ने बताया कि श्रीबालाजी मेडिकोज के मालिक नितिन अरोड़ा और आरजी फार्मा के मालिक रवि बर्नवाल से कई दस्तावेज लिए गए। एसएस मेडिकोज ने श्रीबालाजी मेडिकोज को लगभग 97 लाख और आरजी फार्मा को लगभग 28 लाख रुपये की नकली दवाइयां भेजीं।

🔹यहां यहां हुई सप्लाई 

सूत्रों की बात मानें तो इन कंपनियों के जरिए यूपी के लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबद, बरेली, शामली, गाजियाबाद आदि शहरों में सप्लाई की गई है। यही नहीं, बिहार में भी नकली दवा की सप्लाई की गई। भारत मेडिकोज के मालिक भरत अरोड़ा की ओर से एसएस मेडिकोज से लगभग 60 लाख रुपये की नकली दवाएं ली गईं। भारत मेडिकोज ने 40 लाख की दवाएं लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलिगुड़ी और बिहार भेजीं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कोतवाली अल्मोड़ा में पारंपरिक माघ खिचड़ी का आयोजन,एसएसपी अल्मोड़ा ने जवानों संग किया सामूहिक भोज

🔹तीनों कंपनियों के मालिकों को नोटिस जारी

पुलिस को सचिन के नाम से रजिस्टर्ड फर्म एसएस मेडिकोज की ओर से सितंबर में दिल्ली की तीन कंपनियों को एक करोड़ 85 लाख रुपये की नकली दवा सप्लाई किए जाने की जानकारी मिली थी। एसएसपी ने बताया कि तीनों कंपनियों भारत मेडिकोज, श्रीबालाजी मेडिकोज और आरजी फार्मा के मालिकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।