ऋषिकेश-चंबा-धरासू हाईवे के पास सड़क हादसा,पट्रोल ट्रैंकर खाई में गिरा, चालक की मौत,एक घायल

ऋषिकेश- चंबा- धरासू हाईवे पर नरेंद्रनगर प्लास्डा पुलिस चौकी के समीप एक पेट्रोल टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि एक घायल है।जिसे नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया है।
गुरुवार सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। टैंकर लगभग सौ मी. नीचे खाई में गिरा था। दुर्घटनाग्रस्त में भूपेंद्र शर्मा )24) पुत्र सुभाष शर्मा जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद यूपी की मौत हो गई। जबकि सुमित (30) पुत्र सुरेश कुमार, निवासी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल घायल हो गया।