बदलते मौसम को देखते हुए पूर्णागिरी धाम के कपाट रात्रि में रहेंगे बंद,श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए लिया गया निर्णय-मन्दिर समिति
टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम के कपाट रात्रि के लिए बंद कर दिए हैं। शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक श्रद्धालु देवी दर्शन नहीं कर सकेंगे। मंदिर समिति ने मानसून सीजन को देखते हुए सुरक्षागत कारणों से यह निर्णय लिया है।
🔹शारदीय नवरात्र से पूर्व तक यह स्थिति बनी रहेगी
मौसम विभाग के तीन दिन अलर्ट को देखते हुए पूर्णागिरि मंदिर समिति ने भी धाम के कपाट रात्रि के दर्शन के लिए बंद कर दिए हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक देवी दर्शन नहीं कर सकेंगे। बताया कि सरकारी मेला अवधि समाप्त होने, मौसम विभाग के बारिश अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बताया कि शारदीय नवरात्र के पूर्व तक यही स्थिति बनी रहेगी। हांलाकि दिन के समय श्रद्धालु देवी दर्शन कर सकते हैं।