उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलते हुए राज्य के जनजीवन को प्रभावित किया है।अल्मोड़ा में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हुई।राजधानी देहरादून समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। उधर ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट भी देखी जा रही है।
देर रात से जारी है बारिश
अल्मोड़ा में बीती रात से ही मौसम ने अपना रुख बदलते हुए लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है।पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से बारिश का सिलसिला जारी है।बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो आज सुबह भी जारी है।फिलहाल राजधानी देहरादून में तेज बारिश देखने को मिल रही है।
अल्मोड़ा की सड़कें हुईं जलमग्न
इसके चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी दिखाई दे रही है और इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं।बारिश का असर सभी पहाड़ी जिलों में भी देखने को मिल रहा है।कुछ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है। केदारनाथ में भी पिछले कई घंटों से बर्फबारी जारी है। इस दौरान दूसरे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में इस तरह की बारिश दिखाई दे सकती है।राज्य भर में बारिश और कुछ जगह पर बर्फबारी के कारण तापमान भी कम हुआ है।राजधानी देहरादून में ही 5 डिग्री से ज्यादा का तापमान कम हुआ है। एक बार फिर लोगों को मौसम के बदलाव ने गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है।