उत्तराखंड में विदेशी महिला नागरिक ने लगाया नदी किनारे टेंट तो वनविभाग और पुलिस ने की ये कार्यवाही

मौज मस्ती के लिये घूमने आया टेंट लगाकर नदी किनारे जंगल मे रह रहा था स्वीडन का नागरिक रामनगर वन विभाग के साथ ही पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामनगर के टेड़ा नदी के कोसी नदी के तट पर टापू पर टेंट लगाकर रह रहा है.
सूचना पर वन विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा तो स्वीडन का रहने वाला युवक मौके पर कोसी नदी में नाहता हुआ पाया गया, वहीं पुलिस प्रशासन और वन विभाग ने जब युवक से पूझताछ की तो पता लगा कि वह इस क्षेत्र कोसी नदी किनारे रामनगर के टेड़ा के पास कोसी नदी तट पर तीन दिनों से रह रहा है,उसने बताया कि वह स्वीडन का नागरिक है और उसका नाम
पोहजलनेंन है और उसके पिता का वाल्टर इलाइस जैकप है.
और वह भारत मे मौज मस्ती और भ्रमण पर फरवरी 2024 तक के वीजा के साथ आया है।
,और वह भारत के कई हिस्सों में घूम चुका है,उसने बताया कि वह यहा भी भ्रमण पर आया है कॉर्बेट पार्क में और उसको यहां 5दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है.वहीं जब पुलिस प्रशासन के साथ ही वन विभाग ने उसके दस्तावेज चेक किये तो उसकी जानकारी सही निकली,तो वह विभाग के कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों ने भी उसे बताया कि यह बाघ बाहुल्य क्षेत्र है और यहां किसी भी प्रकार की उसके साथ दुर्घटना हो सकती थी,वही पुलिस एवम वन विभाग द्वारा उसको समझाने के बाद छोड़ दिया गया,जिसके बाद स्वीडन से आया युवक आगे के घूमने निकल गया.।
वही जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति टेंट लगाकर कोसी नदी में जंगल किनारे रह रहा है, सूचना पर हमारे द्वारा मौके पर जाकर युवक के दस्तावेजों की जांच की गई तो युवक स्वीडन का रहने वाला था जो यहां 2024 फरवरी तक के वीजा के साथ घूमने आया था,हमारे द्वारा युवक को समझाने के बाद छोड़ दिया गया,जिसके बाद वह युवक आगे भ्रमण पर निकल गया.