IPL 2023 की Opening Ceremony में बॉलीवुड का लगेगा तड़का, रश्मिका और तमन्ना करेंगे परफॉर्म, जानिए कैसे देखें लाइव

0
ख़बर शेयर करें -

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। 16 वें सीजन के उद्धाटन मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।

स्टार सिंगर अरिजीत सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे

इस मैच से पहले इस बार फिर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का देखने को मिलेगा। ओपनिंग सेरमनी में बॉलीवुड के कई सितारे थिरकेंगे।
आईपीएल के 16 वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वहीं बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। गुजरात और चेन्नई के बीच मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।वहीं मुकाबले में टॉस करीब आधे घंटे पहले 7 बजे हो जाएगा।

मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देख सकते है लाइव

वहीं ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरु होगी। आईपीएल के मैचों की तरह ही ओपनिंग सेरेमनी को भी घर बैठे देखा जा सकता है।टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों के जरिए ओपनिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं । वहीं मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए मैच का आनंद उठा सकते हैं।इस बार आईपीएल कोरोना महामारी से पहले वाला होम एंड अवे प्रारूप में वापस आ गया है ।

पिछले साल गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग ने जीता था खिताब

इस बार सभी दस टीमें अपने घरेलू मैदान पर भी मैच खेलेंगी।अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइंटस का घरेलू मैदान है।इस बार मैदान पर ही ओपनिंग सेरेमनी मैच से पहले होगी।बता दें कि गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स को हारकर उसने खिताब जीता था। चार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले सीजन अंक तालिका में 9 वें स्थान पर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *