चारधाम यात्रा में यहाँ हाईवे हुआ क्षतिग्रस्त छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध
रानाचट्टी में यमुनोत्री हाईवे पर एनएच ने फिलहाल छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही भी बंद करा दी है, एनएच ने यहाँ पर सड़क खोलने का कार्य युद्धस्तर के साथ शुरू कर दिया है।
साथ ही दोपहर 12 बजे तक हाईवे को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का दावा किया। रानाचट्टी के पास बारिश के चलते बीते बुधवार को हाईवे पर लगी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद हाईवे के इस हिस्से से बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई थी।
छोटे वाहन जोखिम के साथ आवाजाही कर थे। फिलहाल यहाँ पर पहाड़ी कटान का कार्य चलने के कारण सैकड़ो की संख्या में तीर्थयात्री वाहन बेसब्री से हाईवे खोलने का इन्तजार कर हैं है।
एनएच बताया कि राना चट्टी में हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर से जारी है, जेसीबी मशीन लगाकर पहाड़ी कटान का कार्य चल रहा है। जल्द हाईवे को सुगम आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।