पहाड़ो में अब स्मैक के बाद अफीम की तस्करी पुलिस के हत्थे चढ़ा अफीम तस्कर

*अल्मोड़ा पुलिस के SOG/ANTF व थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम ने 02 किग्रा अफीम के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार*
जनपद SOG/ANTF व थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 31-03-2023 की रात्रि को कोसी के समीप रानीखेत सोमेश्वर तिराहे पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त *विजय पाल निवासी भीकमपुर बहेड़ी, जिला बरेली उ0प्र0 को 02.03 किग्रा अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार* कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
रिपोटर भूपाल बोरा सोमेश्वर