छात्रावास की दीवार में आई सीलन को देखकर जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी के अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार
अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वंदना द्वारा आज द्वाराहाट एवं चौखुटिया क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत द्वाराहाट के अंतर्गत चौखुटिया मार्ग पर चल रहे पार्किंग निर्माण के कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था एवं कॉन्ट्रेक्टर को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि निर्माण सामग्री उत्तम गुणवत्ता की प्रयोग की जाए। उन्होंने गुणवत्ता के साथ समझौता न करने को कहा। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि यदि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी हुई तो सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया का निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में आए व्यक्तियों से वार्तालाप किया तथा अस्पताल का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों के लिए जेनेरिक दवाओं को प्राथमिकता दी जाए ।
अस्पताल प्रबंधन की मांग पर जिलाधिकारी ने परिसर में एक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यहां पर पहुंची महाकालेश्वर निवासी रीना देवी के पुत्र के जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु एडीओ पंचायत को मौके पर बुलाकर जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु निर्देशित किया। यहां उन्होंने नवनिर्मित ट्रांजिट छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा छात्रावास की दीवार में आई सीलन को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा निर्माण एजेंसी के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई। उन्होंने सीलन आने के कारणों का पता लगाने एवं तत्काल इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने चौखुटिया क्षेत्र पंचायत के नवनिर्मित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ बैठक कर जनसमस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट भी उपस्थित रही। इस दौरान उन्होंने रामगंगा स्वायत्त सहकारिता के कृषि उपकरणों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने *सार्थक प्रयास* के पुस्तकालय का निरीक्षण एवं वहां पढ़ने वाले बच्चों से वार्तालाप की एवं बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने पुस्तकालय में जल्द ही पुस्तकें उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद उन्होंने जीआईसी तड़गताल में क्षेत्रीय जनता के साथ बैठक कर जन समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए डेड लाइन दी। यहां उन्होंने उपस्थित जनता को क्षेत्र में जल्द ही मोबाइल कनेक्टिविटी दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना की । जिलाधिकारी ने यहां तड़ागताल का भ्रमण भी किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तड़गताल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, सीएमओ आरसी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एलडी मथेला समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।