पर्यटन को बढ़ाने के लिए कुमाऊँनी शैली में बनाया जाएगा राम सेवक प्रांगण—- जिलाधिकारी
पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से सरोवर नगरी नैनीताल शहर का कुमाऊँनी एवं पारंपरिक शैली में सौंदरीकरण को
लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा किए प्रयास कर रहे प्रयासों के तर्ज पर श्री राम सेवक सभा प्रांगण को भी कुमाऊनी एवं पारंपरिक शैली के तहत बनाया जाना है। जिसे लेकर श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियो के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यदाई संस्था मंडी परिषद हल्द्वानी द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से श्री राम सेवक सभा स्थल में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिस पर श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों द्वारा सौंदर्यीकरण के दौरान कुछ परिवर्तन के सुझाव दिए
जिसमे पारंपरिक चीजों को जो पूर्व में थे या किये जाते थे। उन्हें ध्यान में रखते हुए उनका सौंदर्यीकरण किया जाए । जिस पर जिलाधिकारी ने श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के साथ कार्यक्षेत्र स्थल पर पहुंच कर विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों के सम्मुख का कार्यदाई संस्था को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।