आदिपुरुष’ को लेकर अब नेपाल में हुआ विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने हटाया माता सीता का यह डायलॉग
आज यानी 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष का जलवा दिखने वाला है। लोग आदिपुरुष को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आदिपुरुष फिल्म बनने के बाद लगातार विवादों में बना हुआ है। कभी इसके पोस्टर में माता सीता के सिन्दूर को लेकर तो कभी सैफ अली खान के रावण वाले किरदार को लेकर।
आदिपुरुष आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिस हिसाब से इस फिल्म को प्रमोट किया जा रहा है उसके हिसाब से लोग इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही कुछ लोगों का ये मानना है कि फिल्म पठान को टक्कर दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आदिपुरुष अपने रिलीज से पहले 70 से 80 करोड़ की कमाई कर चुकी है। आदिपुरुष जहां एक तरफ सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है तो वही दूसरी तरफ मेकर्स ने रिलीज से पहले इसके डायलॉग में बड़ा बदलाव भी कर दिया है।
🔹माता सीता को कही गई बात हटाई गई
आज आदिपुरुष के रिलीज से पहले इसके डायलॉग में बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके डायलॉग में माता सीता के लिए कहा गया था कि ‘सीता भारत की बेटी है’। इस डायलॉग को लेकर नेपाल में लोग विरोध करने लगे जिसके बाद मेकर्स ने इसके रिलीज से पहले इस डायलॉग को हटा दिया।