चम्पावत में 1979 से संबधों के आधार पर मागूँगा वोट-हरीश रावत
चम्पावत में चुनाव का प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से चम्पावत के पुराने लोगों को याद करते हुए कहा कि वो उनके पुराने साथी है वो कांग्रेस की मददत करेंगे
ये है उनकी पोस्ट—
#चंपावत में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं, जिनसे दिसंबर 1979 से मेरा संबंध बना था और उन परिवारों ने न केवल मेरी मदद की बल्कि कांग्रेस के रूप में वो पहचान थे। एक ऐसा परिवार नाथलाल शाह जी जो ब्लॉक प्रमुख भी रहे उनका परिवार था, उनके पुत्र नारायण लाल जी, मदन लाल जी सब लोग कांग्रेस के लिए काम करते रहे, ब्लाक प्रमुख भी रहे, कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे। उसी तरीके से जगदीश वर्मा जी हमारे बहुत प्रबल समर्थक रहे, मेरे सहयोगी रहे। हमारे बसंत सिंह तड़ागी जी बहुत सालों से मेरा संपर्क उनके परिवार के लोगों से नहीं है, उसी प्रकार हमारे कैलाश राय और उनके परिवार से मेरा बहुत निकट का संबंध था। उसी तरीके से हमारे नेताजी सुंदर राम जी और सुरेंद्र प्रहरी भी थे, उनसे भी मेरा बहुत निकट का संबंध रहा, तो मैं इन परिवारों के दरवाजे तक पहुंचूंगा ताकि उनको प्रणाम कर सकूं। इस चुनाव की बेला में मैं चंपावत आया हूं तो उन परिवारों का जरूर आशीर्वाद लेना चाहूंगा। कल दिनांक-24 मई, 2022 को अपराहन् में 3-4 बजे बाद मैं इन परिवारों के पास जाऊंगा, उनसे संपर्क करूंगा।