अल्मोड़ा में जब चालक शराब पीकर चला रहा था वाहन फिर पुलिस ने की ये कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

*शराब के नशे में धुत चालक ने बोलेरो से टक्कर मारकर दुकान की क्षतिग्रस्त, *दन्या पुलिस ने चालक को किया अरेस्ट* दिनांक 03/05/2023 की रात्रि में बोलेरो *वाहन संख्या UK01 TA 3397* के चालक द्वारा शराब के नशे में अपने वाहन से पनुवानौला में स्थित एक दुकान में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर देने की सूचना मिलने पर दन्या पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

दन्या पुलिस द्वारा शराब के नशे में धुत चालक *मुकेश शाह उम्र 24 वर्ष पुत्र रामलाल शाह निवासी कलौटा दन्या* को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया ।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments