बिग ब्रेकिंग -यहां एयर इण्डिया की फ्लाइट में मिला बिच्छू,महिला यात्री को मारा डंक

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक चौंका देने वाली घटना हुई. विमान में सवार एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया. हालांकि उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पिछले महीने 23 अप्रैल को यह घटना नागपुर-मुंबई उड़ान एआई 630 में हुई थी.यह घटना हुई तब विमान उड़ान भर रहा था. बुच्छू के डंक मारते ही क्रू मेंबर ने मुंबई एयरपोर्ट को घटना की सूचना देकर डॉक्टर को तैयार रहने के लिए कह दिया गया.
इस घटना पर एयर इंडिया ने खेद जताया है. एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा- हमारी उड़ान में सवार यात्री को बिच्छू के डंक मारने की एक अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. विमान के लैंड होते ही यात्री को डॉक्टर ने देखा और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि यात्री को अब अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
एयर इंडिया ने कहा- हमारी टीम ने प्रोटोकॉल का पालन किया. हमारे अधिकारी महिला के साथ अस्पताल गए और डिस्चार्ज होने तक यात्री को हर संभव की मदद दी. घटना की जानकारी मिलते ही एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने विमान का गहन निरीक्षण किया. विमान में कीड़े मारने वाली गैस छोड़ी गई, जिससे बिच्छू पाया गया. यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए हमें खेद है.”