एक हजार रुपए के विवाद में चाकू से गोदकर दोस्त कर दी हत्या

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की सोमवार की देर शाम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि ग्राम ढंढेरा में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक और आरोपी दोनो ही ढंढेरा के ही रहने वाले थे। दोनो के बीच एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद इतना बढ़ा जिसमें कमरुद्दीन की हबीब ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

 

आपको बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कमरुज्जमा की गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। बताया गया है

 

 

 

कि उनके बीच पहले दोस्ती थी लेकिन कुछ माह पहले रुपयों के लेन-देन के चलते उनके बीच विवाद हो गया था जिसके चलते युवक कमरुज्जमा से रंजिश रखता है। कमरुज्जमा पैदल ही अपने घर की तरफ आ रहा था,

 

 

 

 

जैसे ही वह पाल डेरी के पास पहुचा तो उसे वह युवक मिल गया। दोनों के बीच यहां पर विवाद हो गया, परिजनों का आरोप है कि युवक ने कमरुज्जमा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, वहीं हमलावर से बचने के लिए कमरुज्जमा काफी दूर तक भागता रहा लेकिन हमलावर ने भागते-भागते उसकी पीठ पर भी वार कर दिया।

 

 

 

 

वहीं चाकू के वार से कमरुज्जमा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया, वहीं कमरुज्जमा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरुज्जमा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर अस्पताल जे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही हबीब ने कमरुज्जमा की हत्या की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के ही दो और व्यक्ति साजिश में शामिल हैं।परिजनों का आरोप है कि करीब 3 माह पूर्व भी कमरुज्जमा पर हमला हुआ था। इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि रंजिश के चलते हत्या की गई है। आरोपी हमलावर की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *