क्षेत्र पंचायत भिकियासैंण की बैठक में उठायी समस्याओं का तत्काल हो समाधान–सीडीओ

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा : क्षेत्र पंचायत भिकियासैंण की बैठक सोमवार को खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चित्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

 

 

इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों व विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उद्यान, कृषि, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, विद्युत, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएच, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की जन समस्याओं को सदन के सम्मुख रखा।

 

 

बैठक में सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में विद्युत पोल बदलने, अनेक क्षेत्रों में पेड़ों की लोपिंग किये जाने व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने आदि समस्यायें सदस्यों द्वारा रखी गयी।

 

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में विद्युत तारो के झूलने की शिकायतें आ रही है अधिकारी उन क्षेत्रों का भ्रमण कर तत्काल झूलते तारो को ठीक करें। इस दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, पूर्ति, समाज कल्याण, लोनिवि विभागों की समीक्षा की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की जो जन समस्यायें रखी गयी है

 

 

उन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुए समस्या के निराकरण की आख्या जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंह गड़कोटी, कनिष्ठ प्रमुख दीपा देवी, विधायक प्रतिनिधि दीवान सिंह भण्डारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्दन आर्या, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उपजिलाधिकारी जयवर्द्वन शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *