कोर्ट में गवाही देने आई पत्नी को पति ने मारी गोली,महिला की हालत गंभीर

0
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्लीः दिल्ली के साकेट कोर्ट में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में गवाही देने आई एक महिला पर उसके पति ने हमला कर दिया।महिला पर चार राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने के बाद महिला का पेट पकड़कर दर्द से चीखते वीडियो सामने आया है।

महिला की गोली लगी जगह पर कपड़े लगाकर पहुंचाया गया अस्पताल

महिला को गंभीर अवस्था में AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।फुटेज में महिला की गोली लगी जगह पर कपड़े लगाकर उसे अस्पताल ले जाया रहा है। इस दौरान वह चीखती हुई कहती है- जान निकल गई मेरी। इसके बाद वह और जोर से चीखने लगती है।

हमलावर पति वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में पहुंचा

हमलावर वकील की ड्रेस में कोर्ट में दाखिल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के अपने पति के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। पति-पत्नी के बीच किसी विवाद को लेकर पहले से कोर्ट में केस चल रहा था। मामले में महिला आज गवाही देने कोर्ट पहुंची थी। तभी हमलावर पति वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में पहुंचा और लॉयर्स ब्लॉक के पास आकर उसपर गोली चला दी।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

गौरतलब है कि पिछले साल 24 सितंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भी इसी तरह की घटना हुई थी। यहां भी वकील की ड्रेस में आए दो लोगों ने फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों- राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा मारे गए थे। दोनों हमलावर गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी को मारने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *