उत्तराखंड में चिकित्सा विभाग में भारी पैमाने पर स्थानान्तरण, 29 चिकित्सक इधर से उधर

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चिकित्सा विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानान्तरण किए गए हैं। 29 चिकित्साधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। 

महानिदेशालय ने इसके तहत डा. जुनैद कमर को चंपावत से रुद्रपुर को डॉ. अनुज सिसौदिया को पौड़ी से हरिद्वार, डा. सलोनी नारंग को पिथौरागढ़ से नैनीताल, डॉ. अनिल चौहान को हिंडोला खाल से हरिद्वार, डॉ. मुकेश भट्ट को कोडरना टिहरी से नरेन्द्र नगर टिहरी, डॉ. रीतिका गुप्ता को नैनबाग टिहरी से ऋषिकेश, डॉ. मीनाक्षी वर्मा को रिखणीखाल पौड़ी से नारसन हरिद्वार, डॉ. ज्योत्सना नैथवाल को जोशीमठ चमोली से प्रेमनगर देहरादून किया गया है। 

इसी तरह डॉ. चंदा रावत को नंदप्रयाग से डोईवाला देहरादून, डॉ. पारुल को यमकेश्वर से उत्तरकाशी, डॉ. अंजू गिरी को पिथौरागढ़ से ऊधमसिंहनगर भेजा गया है। निदेशालय ने डॉ. नीकिता धस्माना को नौगांव खाल पौड़ी से हरिद्वार, डॉ. दिनेश मिश्रा को हरिद्वार से पौड़ी, डॉ. अंजलि गुप्ता को ऊधमसिंहनगर से नैनीताला, डॉ. सरिता धारिया को गुमानीवाला देहरादून से साहिया देहरादून, डॉ. पूनम टम्टा को थराली चमोली से दूधली देहरादून स्थानान्तरित किया गया है। डॉ. मो.आलम अंसारी को बैजनाथ बागेश्वर से रुद्रपुर भेजे गए है। डॉ. पूजा गौतम निश्चेतक को किच्छा ऊधमसिंहनगर से पिथौरागढ़, डॉ. पोचना नरेश जसपुर ऊधमसिंहनगर से चमाली, डॉ. प्रेमलता शर्मा रानीखोत अल्मोड़ा से लालकुंआ नैनीताल, डॉ. शिवानी ध्यानी प्रेमनगर देहरादून से ऋषिकेश देहरादून भेजी गई है।

इसी क्रम में डॉ. आरुषि तंवर देहरादून से गोपेश्वर, डॉ. नूतन बिष्ट किच्छा ऊधमसिंहनगर से चंपावत, डॉ. भूपेन्द्र कुमार घटियाल भीमताल नैनीताल से बागेश्वर, डॉ. गौरव भट्ट, कैम्पटी थत्यूड़ टिहरी से नरेन्द्रनगर टिहरी तथा डॉ. शैलजा मुनस्यारी पिथौरागढ़ से गोपेश्वर चमोली और डॉ. अक्षय आनंद टिहरी गढ़वाल से देहरादून भेजे गए हैं जहां दुर्गम क्षेत्र में उनकी तैनाती की जाएगी। 29 चिकित्सकों के स्थानान्तरण से कई चिकित्सालयों को नये चिकित्सक मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *