बड़ी खबर:- हिन्द हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सीज
काशीपुर में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त टीम ने एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान टीम को मौके पर जो डॉक्टर मिले उनके नाम पर हॉस्पिटल का लाइसेंस था ही नहीं। टीम ने मौके पर मिली अनिमियतताओं के आधार पर हॉस्पिटल को सीज कर दिया।
जिले के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने कहा कि आम जनता के द्वारा काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित हिन्द हॉस्पिटल में अनियमितता की शिकायतें उच्च अधिकारियों को प्राप्त हो रही थीं। जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की एक संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई।
संयुक्त टीम में एसएमओ के अलावा जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त, सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, नायब तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी तथा स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारी गोपाल आर्य शामिल रहे। टीम ने हॉस्पिटल से आयुर्वेद, एलोपैथ, होम्योपैथ आदि की दवाइयां बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
उन्होंने खुलासा लरते हुए कहा कि जिस वक्त टीम हॉस्पिटल में पहुंची तो उस वक़्त यह अस्पताल एलोपैथ के जिस डॉक्टर के नाम पर रजिटर्ड था वह ओपीडी से नदारद था तथा हॉस्पिटल में कोई अन्य असीम नाम का शख्स मरीजो का इलाज कर रहा था। उन्होंने कहा कि भविष्य में लगातार या कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि साधारणतः देखा गया है कि यह लोग डॉक्टर हायर लड़के उनके नाम पर अपनी प्रैक्टिस जारी रखते हैं जोकि अब नहीं चलेगा। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के द्वारा इलैक्ट्रो होम्योपैथी के जो अभिलेख दिखाए गए लेकिन इलैक्ट्रो होम्योपैथी मान्य ही नहीं है।
हॉस्पिटल में तैनात मो० आसिफ नामक डॉक्टर होम्योपैथिक आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक तीनों ही विधाओं में प्रैक्टिस कर रहा था। होम्योपैथिक आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक की सभी दवाओं के सैपल भरे गए। 2 पेटी एलोपैथिक दवाएं जब्त की गईं हैं। यहां तक कि जिस स्टाफ के नाम पर रजिस्ट्रेशन था वह था ही नहीं।