सिमकनी मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ विशाल आयोजन, सैकड़ों लोगों ने सीखा निशुल्क योगासन
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविर लगाए। इस वर्ष अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग शिविर लगाते हुए योग विज्ञान विभाग ने अल्मोड़ा सहित चारों जिलों में योग शिविरों का संचालन किया। इसी के तहत आज 21 जून को सिमकनी मैदान में विशाल अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में प्रो.जगत सिंह बिष्ट (कुलपति,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा), प्रो.प्रवीण सिंह बिष्ट (निदेशक,सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा), प्रो. इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), विशिष्ट अतिथि प्रो.मधुलता नयाल (निदेशक,शोध एवं प्रसार निदेशालय),डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट (विकास एवं नियोजन अधिकारी),कार्यक्रम संयोजक श्री लल्लन कुमार सिंह, श्री ललित लटवाल (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक), श्री विनीत बिष्ट (निदेशक,जिला सहकारी बैंक), कर्नल अनिल बोस (NCC 77 UK BN), सूबेदार मेजर शिव सिंह, उप महानिरीक्षक अनिल सनवाल (सशस्त्र सीमा बल),नवीन बिष्ट (पूर्व प्रधान सरसों),आदि ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस का दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन किया।
संचालन करते हुए रजनीश जोशी ने अंतराष्ट्रीय योग शिविरों की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लगभग ढाई हजार लोग उपस्थित रहे और उन्हें योगाभ्यास कराया गया।
अल्मोड़ा में एक माह में 15 हजार से अधिक शिविरों का संचालन किया गया। जिसमें लाखों लोग जुड़े। उन्होंने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ लल्लन सिंह ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस में योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षकों, कर्मियों और विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के सहयोगियों का सहयोग मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने योग के संबंध में कहा योग का शाब्दिक अर्थ है-जोड़ना। योग चित्त प्रवृतियों का निरोध करता है। यह आपस में जोड़ता है। हमें मानव बनाता है।
उन्होंने यम, नियम, ध्यान, आसन, धारणा, प्रत्याहार, प्राणायाम आदि को स्पष्ट किया। योग के प्राचीन इतिहास को प्रस्तुत करते हुए कहा कि योग विद्या भारत की प्राचीन विद्या है। आज के भौकितवादी युग में योग की महती आवश्यकता है। योग भौतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
विकास एवं नियोजन अधिकारी डॉ देवेंद्र बिष्ट ने योग की को जनजन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने योग को जीवन में उतारने के लिए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि योग के कार्यक्रम देशभर में हो रहे हैं। योग हमारे जीवन को अनुशासित करता है। योग हमें जीवन जीना सिखाता है। उन्होंने योग विज्ञान विभाग को आयोजन कर लिए बधाई दी।योग विभाग के गिरीश अधिकारी ने कार्यक्रम का प्रबंधन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के हेमा अवस्थी, डॉ. देवेंद्र सिंह धामी,डॉ कुसुमलता आर्या, डॉ. गौरव कर्नाटक,डॉ.पवन जोशी,डॉ गिरिजाशंकर, डॉ. सुशील भट्ट, इंजी. रवींद्रनाथ पाठक, डॉ.तिलक जोशी,डॉ. नरेश पंत,डॉ सुमित खुल्बे, डॉ.योगेश मैनाली, डॉ. विमल कांडपाल, डॉ. श्रद्धा शर्मा, डॉ.दीक्षा पवार, डॉ.बी.सी. एस चौहान, डॉ तिलक जोशी, डॉ पवन जोशी, डॉ आस्था नेगी, डॉ ललित जोशी,डॉ विमल कांडपाल, मेजर शिव सिंह, कर्नल अनिल बोस (,co,77 Uk बटालियन), एस.एस.बी. मदन सिंह धामी के नेतृत्व में दल, एम एस बृजवाल (पूर्व केंद्र प्रभारी, आकाशवाणी)
ITBP के कमान अधिकारी अनिल बिष्ट एवं रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजीव कुमार (ITBP), ASI ज्योति प्रकाश सहित पूरी बटालियन, राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य एन.एस. बिष्ट सहित विद्यार्थी,बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुधा उप्रेती, उमा तिवारी सहित छात्राएं,दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास केंद्र सदस्य, रवींद्र पांडे (राज्य प्रबंधक,दीनदयाल उपाध्याय),होली एंजिल स्कूल, होटल मैनेजमेंट के डॉ धीरज मर्तोलिया, लिटिल एंजेल स्कूल तल्ला दन्या की प्रधानाचार्या शाहिता परवीन एवं निशा मेहता, सीता आर्या सहित विद्यार्थी, विवेकानन्द इंटर कॉलेज के सदस्य एवं छात्र, जय श्री कॉलेज के प्रबंधक भानु प्रकाश जोशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाद की प्रधानाचार्य किरन वर्मा, एन बी यू इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा कांडपाल, एडम्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुनीति टिमोथी, , विक्टर मोहन जोशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,एनटीडी, मानस पब्लिक स्कूल, सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी की प्रधानाचार्य गीता कनवाल, विमला नयाल, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल, सुनील आर्या, न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल खत्याड़ी प्रधानाचार्य डॉ संजय जोशी, होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी, आर्मी पब्लिक स्कूल के भूपेंद्र सिंह भंडारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पँचधारा, सरस्वती शिशु मंदिर,जीवनधाम सहित कई विद्यालयों के स्टाफ, छात्र एवं अल्मोड़ा के गणमान्य नागरिक, योग विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।