घर में लगी भीषण आग, घर का सभी समान जलकर हुआ खाक

ख़बर शेयर करें -

 

 

मसूरी में गुरु नानक स्कूल के पास मेहताब सिंह रोड पर स्कूल के स्टाफ क्वार्टर में अचानक से आग लग गई जिससे घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया वही गनीमत रही कि आग लगने के समय पर कोई भी व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था।

 

 

 

घटना की सूचना मिलते ही घर में रहने वाले अमित राज और उदित राज मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू करने की काषिष की गई पर आग ने विक्राल रूप् ले लिया था तिसके बाद फायर सर्विस को सूचना दी गई। सुचना मिलते ही फायर सर्विस के जवान फायर टैंडर के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत वसूली करते हुए लक्ष्य को पूरा करें अपर जिलाधिकारी

 

 

 

 

 

परंतु तब तक घर में रखा सभी कीमती सामान कागज नगदी आदि जलकर खाक हो गया था। गनीमत रही कि किचन में रखा गैस का सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। पीड़ित अमित राज ने बताया कि दोपहर को वह और उनका छोटा भाई ड्यूटी पर गए थे वहीं उनकी पत्नी गांव में है और भाई की पत्नी पड़ोस के जा गई थी कि अचानक घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सभी समान जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, कार से 35 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि उनका सब कुछ तबाह हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया । प्रथम दृश्टा आग लगने का कारण षोर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी आग लगने के कारणों की जाच कर रही है। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पाल ने कहा कि जल्द पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के साथ राशन और अन्य जरूरत के सामान भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससे पीडित परिवार को मदद मिल सके।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments