Uttarakhand News:मुख्यमंत्री के प्रदेश लौटने पर गुरिल्लों की मांगों पर विचार हेतु की जाएगी शासन स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक

ख़बर शेयर करें -

एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी ने बताया है कि गुरिल्लों की मांगों पर विचार हेतु उत्तराखंड शासन ने कुछ और समय मांगा है 25 सितंबर को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरिल्लों द्वारा संपर्क करने पर बताया कि मुख्यमंत्री अभी प्रदेश से बाहर हैं उनके लौटने पर शासन स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक की जायेगी।

🔹देहरादून से दिल्ली तक पदयात्रा का आयोजन किया जाय 

गुरिल्लों द्वारा मांग पत्र में दिये गये सभी बिंदुओं पर विचार कर कार्यवाही की जायेगी अपर मुख्य सचिव से मिलने से पूर्व गुरिल्लों के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार गुरिल्लों की मांगों पर कार्यवाही नहीं करती है तो, अक्टूबर अंतिम सप्ताह में गुरिल्लों द्वारा देहरादून से दिल्ली तक पदयात्रा का आयोजन किया जाय जिसमें उत्तराखंड के सभी गुरिल्लों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय।

🔹विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम की जानकारी दी जाय

अन्य राज्यों के गुरिल्लों को इस पैदल मार्च में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाय। अक्टूबर प्रथम सप्ताह से लेकर तीसरे सप्ताह तक सभी जनपदों में बैठकों,धरने प्रदर्शनों के माध्यम से सभी गुरिल्लों से इस निर्णायक संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया जाय तथा सरकार को भी ज्ञापनों, समाचार के विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम की जानकारी दी जाय।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम रूप रेखा तय करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों एक और बैठक शीघ्र बुलाई जाय बैठक अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी,जयेन्द्र रावत, पीतांबर मेलकानी, महाबीर रावत,एलम पवार, चंद्र सिंह, मनोज भट्ट,बलवंत कुरियाल,कुशल सिंह पवार, बृजमोहन नेगी,अजय भट्ट,, रमेश लखेड़ा,ममता भट्ट, सुलोचना बर्थ्वाल आदि सम्मिलित हुए ।