रामनवमी के पावन पर्व पर ग्राम – ग्वाड सप्तेश्वर धाम में हुआ मेले का आयोजन

जिले भर में रामनवमी व चैत्र नवरात्र गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह भव्य मेले का आयोजन किया गया। मंदिर परिसरो में मेला और धार्मिक अनुष्ठान की अलग छटा देखी गई। वहीं ग्वाड सप्तेश्वर धाम में भी धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिए।
जिसमें मुख्य अतिथि मोहन सिंह मेहरा विधायक जागेश्वर रहे। मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए विधायक जी ने 4 लाख रुपये की धनराशि विधिमान निधि से देने भी घोषणा की और सप्तेश्वर धाम ग्राम ग्वाड में पूजारियो व समिति द्वारा नवरात्र पर जागरण व देव डागरो का अवतार किया गया ।
रामनवमी पर अखण्ड रामायण पाठ व सोमनाथ सांस्कृतिक दल अल्मोडा संस्कृति विभाग के तत्वाधान में नेहरू युवा सांस्कृतिक दल सूचना लोकसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कायर्क्रम दर्शको को दिखाने गये।मातारानी का डोला भी भक्तो द्वारा उठाया गया ।
मेंला आयोजन में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवाल जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट,ब्लॉक प्रमुख लमगडा बिक्रम बगडवाल, हरीश प्रसाद ,हरीश सनवाल, महेन्द्र महरा, हीरा सिंह ,श्याम दत सनवाल,भुवन तिवारी ,राजु सगवान ,बालम कपकोटी ,आनन्द सिंह बोरा ,प्रधान संगीता देवी, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, पूरन नाथ, निर्मल सनवाल ,भुवन सनवाल ,अमित गोस्वामी ,शंकर लाल , श्रीमती गीता महरा, राजन सिंह, बच्ची राम, मोहन राम ,भुवन सनवाल शिव दत ,विनोद महरा,सोनिया सहित कई भक्त गण उपस्थित थे।