यहाँ वर्कशॉप के चौकीदार की लाठी-डंडों से कर दी निर्मम हत्या
खबर विकासनगर से हैं जहां देर रात वर्कशॉप के चौकीदार की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
आपको बता दें विकासनगर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित जावेद मोटर वर्कशॉप में चौकीदार राजकुमार पिछले 4 साल से चौकीदारी कर रहा था। जोकि डोईवाला थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है
जिसकी देर रात किसी अज्ञात द्वारा उसी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर संदीप नेगी ने बताया कि राजकुमार नाम के चौकीदार की देर रात हत्या कर दी गई है। वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गयी है।
जिसकी पुलिस द्वारा जांच करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।