यहाँ सड़क हादसे में एक मई मौत गहरे खाई में जा गिरा वाहन
तहसीलदार कपकोट द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार दिनॉक 12.07.2022 के रात्रि लगभग 09:30 बजे बोलेरो वाहन संख्या यू0के0 02 टी0ए0 0891 खडलेख से भनार की ओर जाते समय असन्तुलित होकर तोक जुबरा के पास 250 मी0 गहरी खाई में जा गिरी,
जिसमें एक मात्र वाहन चालक श्री दिनेश सिंह पुत्र बलवन्त सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भनार जिसकी मौके पर ही मृृृृत्यु हो गयी, पंचायतनाम की कार्यवाही थाना कपकोट द्वारा की जा रही है,
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया