यहाँ चिकित्सकों व स्टाफ के साथ हुई मारपीट मामला पहुंचा थाने
रामनगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ के साथ हुई मारपीट व अभद्रता के मामले में चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को सौंपी तहरीर
सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों एवं दुर्घटना में शामिल बाइक सवार युवक के परिजनों में हुए विवाद को सुलझाने के लिए स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों व स्टाफ ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया इसी बीच चिकित्सकों का आरोप है कि मृतक के परिजनों द्वारा चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टाफ के साथ भी अभद्रता व मारपीट करने के साथ नाइट ड्यूटी पर तैनात इंचार्ज के कपड़े तक फाड़ दिए गए
इस मामले में चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौपते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामले में चिकित्सालय के प्रबंधक संदीप रयाल ने बताया कि अस्पताल में रात को जब दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ तो वहां मौजूद स्टाफ द्वारा बीच-बचाव करने के साथ ही दोनों पक्षों को समझाया गया उनका आरोप है कि इसी बीच मृतक के परिजनों की ओर से कुछ लोगों द्वारा नाइट ड्यूटी इंचार्ज हिमांशु कुमार एवं चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के साथ गाली गलौज अभद्रता करने के साथ ही मारपीट की गई है
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की घटनाएं की जा रही है जिसको लेकर अब चिकित्सक व स्टाफ काम करने के लिए भी तैयार नहीं है उन्होंने मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर चिकित्सालय में पुलिस चौकी खोलने की मांग करेंगे वही मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।