यहां आईटीबीपी जवान सहित तीन कोरोना संक्रमित मिले

पिथौरागढ़। जिले में बृहस्पतिवार को आईटीबीपी जवान समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीनों रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित मिले है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रैपिड एंटीजन जांच में आईटीबीपी का जवान संक्रमित मिला है। वह अवकाश पर घर गया था जबकि नगर क्षेत्र का एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है। इन दोनों की जांच बेस अस्पताल में की गई थी। वहीं नगर के निजी चिकित्सालय में इलाज कराने आया ग्रामीण क्षेत्र का एक व्यक्ति भी जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। उसकी जांच अस्पताल में की गई थी।
प्रतिरक्षण सहायक मोहित पंत ने बताया कि तीनों संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले नेपाल में हुई जांच में एक भारतीय भी संक्रमित मिल चुका है जो होम आइसोलेशन में है।
सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि कोरोना की दस्तक के बाद सभी लोगों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह कोविड गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के चारों झूलापुल पर आने जाने वालों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। इससे संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी।