यहाँ कांग्रेस नेता पर हुआ हमला धार दार हथियार से किया वार
रुद्रपुर किच्छा बाईपास स्थित एफसीआई गोदाम के पास कांग्रेस महानगर महामंत्री रंजीत राणा पर बाइक सवार दो बदमाशों ने धारदार हथीयारों से हमला कर दिया। हमले में रंजीत के चेहरे सहित अन्य जगहों पर जख्म हुए हैं।
बदमाशों के वार से बचने के लिए रंजीत नाले में गिर गए और हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, मोनू निषाद सहित अन्य कांग्रेस नेता वहां पहुंचे और घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके था ही सूचना पर सीओ अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। घायल के अनुसार वह देर रात लालपुर से रुद्रपुर आ रहा था। तभी बिना नंबर की बाइक में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे रोका और उसपर धार दार हथियार से हमला कर दिया। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।