यहाँ माल रोड पर हो गया गड्ढा लोगों में आक्रोश सड़क पर उतरे लोग
पौड़ी शहर के बस अड्डे के समीप माल रोड पर स्थित भू-धंसाव को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश उस समय बढ़ गया जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद नौटियाल द्वारा इस भू-धंसाव के ट्रीटमेंट के रूप में इस बार फिर से मिट्टी पत्थर डालकर लीपापोती की गई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दूर्वव्यवहार किया गया। जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो मीडिया को इस बात की गारंटी देने लगे की इसपर कोई हादसा नहीं होगा यह में लिख कर देता हूं।
पूरे प्रकरण में मीडिया को बाइट देने से इंकार कर दिया।
इसके बाद विभाग द्वारा यहा मोटी पत्थर डालने का काम किया गया साथ ही भू-धंसाव स्थल के चारों ओर चीन भी लगा दिए गए। जिस पर सड़क पर लीपापोती का आरोप लगाती स्थानीय जनता के विरोध को देखते हुए विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी तथा कोतवाल भी मौके पर पहुंचे।
जहां सभासद अनीता रावत समेत स्थानीय जनता द्वारा विभाग से लीपापोती न करते हुए इसका स्थाई समाधान करने की मांग की गई। इस बीच सड़क के दोनों ही तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसे की एंबुलेंस के आने पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से बातचीत कर खुलवाया।