यहाँ नाबालिक का अपहरण करके किया दुष्कर्म, पुलिस ने किशोरी बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली इलाके से इन दिनों ज़्यादा तादात में अपहरण और दुष्कर्म के मामले देखने को मिल रहे है। जिस पर पुलिस लगातार अपनी कार्यवाही करके आरोपियों को जेल भेज रही है। इन घटनाओ के चलते एक ऐसा ही एक मामला लक्सर क्षेत्र की भिक्कमपुर चौकी के गांव से सामने आया है जहाँ पुलिस ने एक युवक को किशोरी का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी बंटी पुत्र मदन सिंह के कब्जे से नाबालिग किशोरी को श्यामपुर हरिद्वार से बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार आपको बतादें की बीते तीन दिन पहले एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक बंटी पुत्र मदन सिंह पर अपनी पुत्री का अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
वही मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारी भिक्कमपुर अशोक रावत को मुखबिर द्वारा आरोपी बंटी के श्यामपुर हरिद्वार में होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल के साथ श्यामपुर पहुंचे। जिसके चलते टीम ने आरोपी बंटी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के कब्जे से नाबालिक किशोरी को भी बरामद कर लिया गया।
वही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीडिता के बयानों के आधार पर उपरोक्त मुकदमा में पोक्सो एक्ट व धारा-376 की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।