यहाँ मैक्स सड़क से अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।हादसे में एक युवक की मौत
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा के विकासखड द्वारीखाल से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां एक मैक्स सड़क से अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई,
जबकि 3 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा दाबड़ क्षेत्र के अंतर्गत एक मैक्स वाहन UK07 OTS 2061, जो कि दाबड़ से सिमालू की ओर आ रहा था, तभी वाहन सिमालू के निकट जैसे ही पहुंचा, वाहन में तकनीकी खराबी आ गई, और वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे खड्ड में जा गिरा।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 को फोन पर इस घटना की सूचना दी। वहीं ग्रामीणों ने खड्ड में जाकर घायल युवक को तत्काल रोड तक पहुंचाया। और वहां से उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए, लेकिन इसी बीच युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।
मृतक का नाम अर्जुन (26) निवासी अमोला गांव बताया गया है। वहीं इसके अलावा 3 लोग घायल हो गए है।